Tuesday, July 21, 2015

शब्द - प्रयायवाची शब्द - विलोम शब्द

प्रतियोगिता 
१. 'तीन' शब्द स्वयं लिखिए और उनका प्रयोग करते हुए चार पंक्तियाँ लिखिए. 
२. वे 'तीन' शब्द कैसे हो ....दूसरा शब्द पहले शब्द का प्रयायवाची होना चाहिए और तीसरा शब्द विलोम होना चाहिए. 
उदहारण : पानी, जल, थल /नभ

Shyam Sundar Matia 
मनुष्य - इंसान  - दानव
--------------------

आज का मनुष्य
इन्सान न हो कर 
दानव बन कर रह गया है 
देवता से बहुत परे

Kiran Srivastava 
रात - रात्रि - सुबह
--------------

तय है आना...!
रात्रि के बाद सुबह
सुबह के बाद रात्रि
ये रात और दिन
यूँ ही आते -जातें हैं
जैसे हो यायावर....!!!


प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 
निकट - समीप - दूर
-------------

जितना 'निकट' भी पहुँच जाऊं
सपने उतने ही 'दूर' नज़र आते है
मंजिल 'समीप' मरीचिका सी ;प्रतिबिंब'
मेरी आस बस प्यासी रह जाती है


प्रभा मित्तल
सौम्यता - स्निग्धता - उग्रता
~~~~

'सौम्यता' जीत लेती है मन को
'उग्रता' जीवन भर दण्डित करती।
'स्निग्धता' रखो अपने स्वभाव में, 
जग में यह सबको हर्षित करती।


कुसुम शर्मा 
गगन - अम्बर - अवनी 
---------------------

मै गगन को छूना चाहती हूँ 
अवनी से अम्बर तक 
एक घर बनाना चाहती हूँ 
हो जिसमे बस प्यार का बसेरा 
ऐसा संसार बनाना चाहती हूँ !!


यहाँ प्रस्तुत सभी शब्द और भाव पूर्व में प्रकाशित है समूह " 3 पत्ती - तीन शब्दों का अनूठा खेल" में https://www.facebook.com/groups/tiinpatti/

No comments:

Post a Comment

शुक्रिया आपकी टिप्पणी व् प्रोत्साहन के लिए !!!!