Saturday, July 27, 2013

कल्याण, संस्कार, दान

[मेरे द्वारा दिए गए तीन शब्द - "कल्याण, संस्कार, दान" पर मित्रो के भाव ]


प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल 
कल्याण हो समस्त मानव जाति का, दान - धर्म का भाव बना रहे 
संस्कार एवं संस्कृति का बोध रहे 'प्रतिबिम्ब', कर्म से प्रेम बना रहे


Shyam Sundar Matia 
आज के नेताओं के ऐसे संस्कार हैं दान में भी अपना कल्याण की सोचते हैं /


भरत शर्मा 
मानव कल्याण का मूल मंत्र . . ,
हो सब मे सद्भाव
दान - धर्म का नेक
यह संस्कार अपनाने
के हित ... कदम उठे अनेक ... !!


Pushpa Tripathi 
हम भारत के वंशज 
हम भारतवासी है 
भारत भूमि देवभूमि 
कण कण माती कहती है ......
संस्कार यहाँ रगों में दौड़ता 
दान भी अभिलाषी है 
कर्ण का दान , हरिश्चन्द्र महादानी 
राजा बली द्वारा बटुक को तीन पग भूमि प्रदान 
एकलव्य का अंगूठा दान 
पतित पावन सीता राम 
कृष्ण की भूमि ... कबीर की नगरी 
कितने ही कल्याण ... कितने ही वरदान 
ये भारत पावन भूमि है 
शत शत बलिहारी प्राण मै जाऊं 
ये भूमि हमारी जननी है 


पुष्कर बिष्ट 
दया, दान, कल्याण,सेवा, प्रेम, अहिंसा, सत्यनिष्ठता से पूर्वजों की भावना में श्रद्धा, विश्वाश की आस्था को बनाये रखना हीं हमारा संस्कार है !


अलका गुप्ता
होंगे सु-संस्कार होगा कल्याण तभी |
दया दान सत्य होगा निस्वार्थ जभी |
करुणा प्रेम अहिंसा का समावेश रहे ..
मानव में मानवता का हो प्रवास तभी ||

यहाँ प्रस्तुत सभी शब्द और भाव पूर्व में प्रकाशित है समूह " 3 पत्ती - तीन शब्दों का अनूठा खेल" में https://www.facebook.com/groups/tiinpatti/

Thursday, July 18, 2013

साथ, जिन्दगी, दोस्त


[भारत शर्मा जी द्वारा दिए गए शब्द - साथ, जिन्दगी,  दोस्त पर मित्रो के भाव ]

भरत शर्मा
जी के लिए और मरने के लिए
मुस्किलों में साथ निभाने के लिए

हसने के लिए और हसाने के लिए
जिन्दगी में सुहाने पल लाने के लिए

कुछ खोने के लिए और कुछ पाने के लिए
बिछड़ने के बाद गले से लगाने के लिए

जानने के लिए और राज बताने के लिए
जिन्दगी में एक हमराज बनाने के लिए

एक यार एक दोस्त जरुरी होता है


Yogesh Raj .
गर तू मेरा दोस्त ना होता,
गर तेरा साथ नसीब न होता,
इतनी हसीन न होती जिंदगी,
उसका कोई मकसद न होता

नैनी ग्रोवर  
साथ चले कोई जिंदगी भर, यह मुमकिन नहीं ऐ दोस्त
बस जो दो घड़ियाँ मिलें प्यार की, प्यार से गुज़ार लो ...!! 

अलका गुप्ता 
दोस्ती करनी है गर... तो देना होगा साथ तुम्हें |
वरना है दुश्मनी ही अच्छी क्या कहें दोस्त तुम्हें |
दोस्ती हो या दुश्मनी बेशक निभाना है पूरी जिंदगी 
पाना है तुम्हे हर हाल में बसाना है दिल में भी तुम्हें ||

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ....... 
साथ चलना आसान नही, दोस्ती निभाना भी आसान नही
दोस्त और जिन्दगी 'प्रतिबिम्ब' वक्त के मोहताज होते नहीं


यहाँ प्रस्तुत सभी शब्द और भाव पूर्व में प्रकाशित है समूह " 3 पत्ती - तीन शब्दों का अनूठा खेल" में https://www.facebook.com/groups/tiinpatti/

आँसू, दर्द, मोहब्बत

[ कुसुम शर्मा जी द्वारा दिए तीन शब्द आंसू, दर्द, मोहब्बत और मित्रो के भाव ]


कुसुम शर्मा 
आँखों में आंसू होठो पे हंसी क्या चीज मोहब्बत होती है,
है दर्द मगर मीठा सा बस ऐ ही मोहब्बत होती है !!

Bahukhandi Nautiyal Rameshwari 
दर्द में बहे ये आंसू, मोहब्बत में बहे ये आंसू । 
फर्क इतना जितना जाम में पानी, और समंदर में पानी 

अलका गुप्ता 
हमारी मोहब्बत में कुछ ऐसी बात हो |
दर्द एक को और दूजे को ..अहसास हो |
मिल-जुल बाटें ...हंसी-ख़ुशी गम सारे ....
एक दूजे से मिल आंसू भी एक सौगात हो ||

दिनकर बडथ्वाल 
उनकी मोहब्बत में दर्द ही दर्द तमाम मिला है हमें –
आंसू मिले हैं तोहफे में ग़मों का इनाम मिला है हमें

Virendra Sinha Ajnabi .
अब, जबकि तेरे आंसू, मेरे दर्द की तस्दीक करने लगे हैं,
लोग कह रहें हैं कि हम और तुम मोहब्बत करने लगे हैं

नैनी ग्रोवर 
दर्द मोहब्बत के, जब जब उठते है सीने में, 
बनके आँसू बहने लगते हैं, तेरी यादों के साए ..!! 

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ....
आंसू जो निकले उन्हें समेट लेना, दर्द बयाँ महफ़िल में न करना 
मोहब्बत में जो मिला 'प्रतिबिम्ब' इसमें जीने का बहाना ढूंढ लेना


यहाँ प्रस्तुत सभी शब्द और भाव पूर्व में प्रकाशित है समूह " 3 पत्ती - तीन शब्दों का अनूठा खेल" में https://www.facebook.com/groups/tiinpatti/