Monday, June 1, 2015

विज्ञान /प्रकृति से सम्बन्धित ३ शब्द


मित्रो आज आप ३ ऐसे शब्द चुनिए अपने लिए जिनका सीधा संबंध विज्ञान /प्रकृति से हो, साथ ही भाव लिखिए और उन शब्दों को सम्मिलित कीजिये




    • रिश्तो में 'भौतिक' रूप से जुड़ना जरुरी है, जिसमे 'रसायन' प्रेम का होना जरुरी है

      प्रकृति का आधार भी तो प्रेम है 'प्रतिबिम्ब', जिसमे पर्यावरण का सरंक्ष्ण जरुरी है

    • कुसुम शर्मा आकाश, जमी ,नीर
      न बरसता आकाश से नीर 
      तो जमी प्यासी की प्यासी रह जाती 

      बरसा जो नीर तो लगा कि उसकी प्यास बुझी ........

    • प्रभा मित्तल संगणक,अंतरजाल,दूरभाष।
      ---------------------------
      'संगणक' जब से आया है 

      कागज़ - कलम छूट गया
      किताबों से मन रूठ गया
      'अंतरजाल' और 'दूरभाष' ही 
      बन गये हैं जीवन का आधार
      इस मशीनीकरण के युग में अब लगता है
      विज्ञान बिना मानव जीवन हो जैसे निस्सार।

यहाँ प्रस्तुत सभी शब्द और भाव पूर्व में प्रकाशित है समूह " 3 पत्ती - तीन शब्दों का अनूठा खेल" में https://www.facebook.com/groups/tiinpatti/

No comments:

Post a Comment

शुक्रिया आपकी टिप्पणी व् प्रोत्साहन के लिए !!!!