Thursday, July 18, 2013

साथ, जिन्दगी, दोस्त


[भारत शर्मा जी द्वारा दिए गए शब्द - साथ, जिन्दगी,  दोस्त पर मित्रो के भाव ]

भरत शर्मा
जी के लिए और मरने के लिए
मुस्किलों में साथ निभाने के लिए

हसने के लिए और हसाने के लिए
जिन्दगी में सुहाने पल लाने के लिए

कुछ खोने के लिए और कुछ पाने के लिए
बिछड़ने के बाद गले से लगाने के लिए

जानने के लिए और राज बताने के लिए
जिन्दगी में एक हमराज बनाने के लिए

एक यार एक दोस्त जरुरी होता है


Yogesh Raj .
गर तू मेरा दोस्त ना होता,
गर तेरा साथ नसीब न होता,
इतनी हसीन न होती जिंदगी,
उसका कोई मकसद न होता

नैनी ग्रोवर  
साथ चले कोई जिंदगी भर, यह मुमकिन नहीं ऐ दोस्त
बस जो दो घड़ियाँ मिलें प्यार की, प्यार से गुज़ार लो ...!! 

अलका गुप्ता 
दोस्ती करनी है गर... तो देना होगा साथ तुम्हें |
वरना है दुश्मनी ही अच्छी क्या कहें दोस्त तुम्हें |
दोस्ती हो या दुश्मनी बेशक निभाना है पूरी जिंदगी 
पाना है तुम्हे हर हाल में बसाना है दिल में भी तुम्हें ||

प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ....... 
साथ चलना आसान नही, दोस्ती निभाना भी आसान नही
दोस्त और जिन्दगी 'प्रतिबिम्ब' वक्त के मोहताज होते नहीं


यहाँ प्रस्तुत सभी शब्द और भाव पूर्व में प्रकाशित है समूह " 3 पत्ती - तीन शब्दों का अनूठा खेल" में https://www.facebook.com/groups/tiinpatti/

No comments:

Post a Comment

शुक्रिया आपकी टिप्पणी व् प्रोत्साहन के लिए !!!!